Complete Hindi Blogging Guide
मीशो पर अपना प्रोडक्ट कैसे बेचे? क्या आप इस बारे में जानना चाहते हो तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। क्यों की इस पोस्ट पर में आपको मीशो पर ऑनलाइन बिज़नेस कैसे शुरू करे और मीशो मे अपना प्रोडक्ट कैसे बेचे इस बारे में पूरी details में बताऊंगा।
जब आप ऑनलाइन बिज़नेस की शरुवात करते हो तो आप जरूर चाहेंगे कि अपनी प्रोडक्ट्स को आप ज्यादा से ज्यादा बेचे और अच्छा पैसा कमाए। ऐसे मे आप अपने सामान को फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसी साइट के साथ मीशो पर भी अपनी समान को ऑनलाइन बेच सकते हो।
Meesho क्या है?
मीशो एक भारतीय सामाजिक ई-कॉमर्स कंपनी है, जिसका मुख्यालय बैंगलोर में है। इसकी स्थापना दिसंबर 2015 में IIT दिल्ली के स्नातक विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ने की थी
Meesho के पास कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन और घरेलू सामान जैसी विभिन्न श्रेणियों में 50 लाख से अधिक उत्पाद हैं। चुनने के लिए उत्पादों की 650+ से अधिक श्रेणियां हैं। ऑर्डर देने से पहले आप समीक्षाएं और उपयोगकर्ता प्रतिक्रिया पढ़ सकते हैं। कुछ लोकप्रिय उत्पाद श्रेणियों में women’s ethnic wear, men’s top wear, western wear, accessories, and home essentials आदि, शामिल हैं। मीशो यह सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से गुणवत्ता जांच भी करता है कि आपको सर्वोत्तम गुणवत्ता के उत्पाद मिलें।
Meesho Seller क्या है?
मीशो सेल्लिंग एक इ कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जहा पर आप अपना प्रोडक्ट बेच सकते है , मीशो सेल्लिंग एप्प भी अमेज़न और फ्लिपकार्ट की तरह है जहा पर आप अपना सेलर अकाउंट बनाके अपने प्रोडक्ट बेच सकते हो। मीशो सेल्लिंग एप्प में आप हॉल सेल में सामान बेच सकते है, लोग मीशो से पैसे भी कमाते है क्योकि Meesho Service एक सेल्लिंग प्लेटफार्म है जिससे लोग सेल्लिंग करके भी पैसे कमाते है।
मीशो सेलर एकाउंट रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
सबसे पहले हम Meesho Supplier Account बनाना सीखेंगे, Meesho Seller Registration करने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट जरुरत पड़ेगी और मीशो सेल्लिंग के लिए हमे कितना रूपए pay करना पड़ेगा इस बारे में भी हम नीचे जानेंगे।
Meesho Seller Panel
सबसे पहले हमें अपने फ़ोन और कंप्यूटर में गूगल ओपन करे, गूगल के सर्च बार में meesho Selling Panel सर्च करे। फिर सबसे ऊपर supplier.meesho.com वेबसाइट दिखेगी उस पर क्लिक करे।
मोबाइल नंबर डाले
हमारे सामने मीशो की नई विंडो आ जाएगी, निचे मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आएगा वहां पर आप अपना मोबाइल नंबर डाले और स्टार्ट सेल्लिंग पर क्लिक करे जैसे ही आप स्टार्ट सेल्लिंग पर क्लिक करेंगे तो आपसे OTP मागेगा वंहा पर आप OTP डाले और आगे बढे पर क्लिक कर दे
GST Detail भरे
आप मोबाइल नंबर डालने के बाद आपसे जीएसटी डिटेल मागेगा वहा पर आप अपना नाम GST number, बिज़नेस नाम और पैन कार्ड नंबर डाले, ये सब डिटेल भरने के बाद आगे बढे।
एड्रेस डाले
जीएसटी डिटेल डालने के बाद आपको अपना एड्रेस डालना होगा, आप अपना एड्रेस वही डेल वहा से आप अपना सामान को डिलीवर करना चाहते हो, इस एड्रेस पर कुरिअर सर्विस वाले आपका पार्सल लेके जायेगे
बैंक डिटेल डाले
आप अपना और बिज़नेस का नाम तथा जीएसटी डालने के बाद आपको अपने बैंक की डिटेल डालनी होगी जिससे आप आपके प्रोडक्ट सेल्ल होने के बाद आप को मीशो पेमेंट कर पायेगा, तो आप बैंक डिटेल अच्छे से भरे ताकि आपके पेमेंट में कोई प्रॉब्लम ना आये।
अकाउंट नंबर – अकाउंट नंबर में आपके खाता नंबर लिखे
ifci कोड – ifci कोड में आप अपने बैंक का ifci कोड डाले ये कोड आपको अपने बैंक की पासबुक या गूगल से लेके डाल सकते है।
अकाउंट होल्डर नाम – अकाउंट होल्डर नाम में जिसका बैंक अकाउंट है उसका नाम लिखे
Meesho Seller Dashboard
जैसे ही आप ये सब fill कर देते है तो आपके सामने Meesho का डैशबोर्ड आ जाता है जिसमे में आपको सारा काम करना पड़ेगा जैसे आर्डर है प्रोडक्ट uploading है। और भी बहुत कुछ आप कर सकते है हम जो इम्पोर्टेन्ट है उसको लाइन से जानेगे।
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
मीशो पर प्रोडक्ट अपलोड कैसे करे?
मीशो मे अपना प्रोडक्ट डालने के लिए क्या क्या आवश्यकता पड़ेगी ये जानना जरूरी है। और हम मीशो पर कैटलॉग दो तरीके से अपलोड कर सकते है।
अगर आपके पास ज्यादा प्रोडक्ट है तो आप Bulk Catalog Upload से आप दो या दो से ज्यादा प्रोडक्ट डाल सकते है लेकिन आप एक प्रोडक्ट अपलोड करना चाहते है तो आप Singal Catalog Upload से आप सिंगल प्रोडक्ट अपलोड कर पाएगे
मीशो पर सिंगल कैटलॉग अपलोड कैसे करे?
मीशो पर प्रोडक्ट अपलोड के लिए आप मीशो सेलर पैनल मे सबसे निचे आपको Catalog Upload दिखेगा उस पर जाये।
- मीशो कैटलॉग अपलोड पर जाने के बाद आपको ऐड सिंगल कैटलॉग पर क्लिक करे।
- अपने प्रोडक्ट की केटेगरी चुने। जैसे – मोबाइल
- ऐड इमेज में अपने प्रोडक्ट की इमेज डाले, इमेज आप एक से भी ज्यादा डाल सकते हो
- फिर इमेज डालने के बाद मीशो सेल्लिंग कीमत डाले, और अपने प्रोडक्ट के gst % भी डाले और अपने प्रोडक्ट का HSN code होता है वो भी डाले।
- प्रोडक्ट वेट और SKU id (आप खुद बना सकते है अपने हिसाब से )
- MRP में आप मीशो प्राइस से ज्यादा डाले, MRP ज्यादा डालने पर आपका प्रोडक्ट लोग बेच सकते है, और जिससे आपको ज्यादा सेल मिलती है।
- आप अपने प्रोडक्ट की डिस्क्रिप्शन डाले
- फिर आप अपने प्रोडक्ट की साइज कलर, वेट, हाइट सब आप सही से भरे।
- ये सब भरने के बाद आप सबमिट कैटलॉग पर क्लिक कर देवे 24 घंटे में आपका कैटलॉग लाइव हो जायेगा।
मीशो बल्क प्रोडक्ट अपलोड कैसे करे?
- कैटलॉग उपलोड में Bulk catalog Upload पर क्लिक करे फिर अपनी केटेगरी चुने।
- डाउनलोड टेम्पलेट का ऑप्शन आयेगा उस पर क्लिक करके आप टेम्पलेट को डाउनलोड करे
- टेम्पलेट डाउनलोड करने के बाद आप उसको एक्सेल में खोल कर सारा फील करे
- जैसे MRP, meesho Selling price, Stock, Product name, Description, इमेज link, और जो टेम्पलेट मांग रहा है उसको डालो और save कर दो उस टेम्पलेट को
- फिर वापस आपको मीशो पर जाना है आपने जहा से आपने टेम्पलेट डाउनलोड किया उसके ऊपर अपलोड टेम्पलेट का ऑप्शन होगा वहा से आप जो टेम्पलेट डाउनलोड किया उसको अपलोड कर दे, फिर जैसे आपका टेम्पलेट अपलोड होगा आपकी सारी लिस्टिंग आ जाएगी।
मीशो पर सेल्ल कैसे करे?
तो अब अपने Meesho Seller Account बनाकर उसपर अपनी प्रोडक्ट की लिस्टिंग भी पूरी करली। और अब बारी है आपकी product की सेल्लिंग को बढ़ाने की। जिसके लिए आप नीचे के टिप्स को फॉलो कर सकते हो।
Meesho में Selling बढ़ाने के तरीके
- आप जितने अधिक कैटलॉग अपलोड करेंगे, ऑर्डर मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी। आमतौर पर, आपको मीशो प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर प्राप्त करने के लिए 5-7 कैटलॉग की आवश्यकता होती है।
- मूल्य निर्धारण इस तरह से होना चाहिए कि यह reseller के लिए मार्जिन निर्धारित करने के लिए पर्याप्त जगह बना सके। मार्जिन के लिए जितना अधिक स्थान होगा, आपको अपने कैटलॉग पर उतने ही अधिक शेयर प्राप्त होंगे।
- ऑर्डर प्राप्त करने के लिए ट्रेंडिंग उत्पादों की सूची बनाएं।
- हमेशा नेक्स्ट डे डिस्पैच प्रोग्राम का विकल्प चुनें, जिसके लिए आपूर्तिकर्ताओं को ऑर्डर प्राप्त करने के अगले ही दिन ऑर्डर भेजना पड़ता है। यह आपके ऑर्डर वॉल्यूम को बढ़ाने में मदद करता है।
इनके अलावा भी आप मीशो पर अपना सामान बेचने के लिए प्रोडक्ट्स को promote करके भी अपनी मीशो की सेल्लिंग बढ़ा सकते हो। और प्रमोट करने के लिए आप paid और free दोनों तरह के मार्केटिंग करे।
Paid promotion में आप गूगल, फेसबुक, यूट्यूब पर ads लगाए। और फ्री में मार्केटिंग करने के लिए ब्लॉग बनाये, सोशल मीडिया पर शेयर करे।
मीशो सप्लायर बनने के फायदे
Meesho Supplier के benefits तो बहुत से हैं। चलिए नीचे कुछ पॉइंट्स मे इनके बारे में भी जान लेते हैं।
Meesho Registration Process – मीशो सप्लायर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अन्य सभी E-Commerce Platform से आसान है एक बैंक अकाउंट, फोन नंबर और जीएसटी के जरिये आप आसानी से मीशो सप्लायर बन सकते हैं|
Commission – जहाँ अन्य बड़े ई-कॉमर्स 5% से 20% तक का कमीशन लेते हैं वही मीशो 0% कमीशन लेता है जो कि बहुत ही शानदार है पहले मीशो 1.1% से 1.8% कमीशन लेता था लेकिन फिलहाल के समय में मीशो 0% कमीशन पर seller के प्रोडक्ट Sell करता है|
Extra Charges – अधिकतर सभी ई-कॉमर्स पर आपको Extra या Additional charges देखने को मिलते हैं वही Meesho किसी भी प्रकार का Extra Charge नहीं लगाता है और किसी भी चार्ज को Hide नहीं करता है|
Shipping charges – आपके प्रोडक्ट पर किसी प्रकार का शिपिंग चार्ज नहीं लगाया जाता है शिपिंग चार्ज Product की कीमत मैं जोड़कर खरीदार से ही लिया जाता है|
Secure and timely payment – मीशो अपने सप्लायर का विशेष ध्यान रखता है इसलिए वह हर प्रोडक्ट की डिलीवरी के 15 दिन बाद ही सप्लायर के खाते में उस प्रोडक्ट का पैसा जमा कर देता है|
Penalty and RTO Return – यदि किसी कारणवश खरीदार प्रोडक्ट डिलीवरी के पहले ही प्रोडक्ट को कैंसिल कर देता है तो इससे सप्लायर को कोई हानि नहीं पहुंचती लेकिन यदि प्रोडक्ट में डिफेक्ट होने के कारण वह रिटर्न किया जाता है Supplier से Shipping charge लिया जाता है जो की बहुत कम होता है|
- फ्लिपकार्ट पर अपनी सामान कैसे बेचे
- अमेज़न में खोद के प्रोडक्ट कैसे बेचे
मीशो से संबंधित कुछ सवालों के जबाब
मीशो पर अपना प्रोडक्ट कैसे बेचे? ये तो आपको पता चल गया होगा। चलिए अब जानते है Meesho से जुड़े कुछ सवालों के जवाबों के बारे मे।
क्या Without GST भी हम मीशो पर समान बेच सकते है?
यदि आप किसी भी राज्य (विशेष श्रेणी के राज्यों को छोड़कर) में 40 लाख रुपये से अधिक के वार्षिक कारोबार के साथ व्यवसाय चलाते हैं तो आपको जीएसटी के तहत पंजीकरण करना होगा। हालाँकि, यदि आप विशेष श्रेणी के राज्यों से व्यवसाय कर रहे हैं तो वार्षिक कारोबार की सीमा INR 20 लाख है। यदि आपके व्यवसाय की वार्षिक कारोबार सीमा ऊपर निर्दिष्ट सीमा से अधिक नहीं है तो आपको पंजीकरण लेने की आवश्यकता नहीं है।
मीशो में कस्टमर को प्रोडक्ट कोन डिलीवरी करता है?
Meesho शिपिंग और डिलीवरी की ज़िम्मेदारी लेता है, और यह मुफ़्त है Meesho भरोसेमंद लॉजिस्टिक पार्टनर्स के साथ गठजोड़ करता है, जो पूरे भारत में ग्राहकों को उत्पाद डिलीवर करते हैं। पुनर्विक्रेताओं को रसद या वितरण के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। इसके अलावा, यह सेवा बिल्कुल मुफ्त है।
मीशो प्रोडक्ट सेल्ल होने के कितने दिन बाद पैसा देता है
मीशो भुगतान प्राप्त करने के 10 कार्य दिवसों के भीतर मीशो सप्लायर की मार्जिन उनके बैंक खाते में स्थानांतरित कर देता है।
क्या मीशो पर पुराने प्रोडक्ट बेच सकते है?
Yes, आप Meesho पर used product को Meesho Reselling Apps के जरिये बेच सकते हो।
क्या में मीशो के प्रोडक्ट अमेज़न पर बेच सकता हु?
जी हां, आप मीशो के सामान amazon पर बेच सकते हो।
अंत मे अब आप मुझे बताये की मीशो पर अपना सामान कैसे बेचे, ये जानकारी आपको कैसी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें