छत्तीसगढ़ / महतारी वंदन योजना का पैसा आया या नहीं चेक कैसे करें
महतारी वंदन योजना का पैसा आया या नहीं चेक कैसे करें
Mahtari vandana yojana paisa check online –
महतारी वंदन योजना के तहत आज 2:00 बजे प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं के मोबाइल पर एक मैसेज आएगा। यह मैसेज महतारी वंदन योजना के तहत ₹1000 उनके खाते में जमा होने का मैसेज होगा। महतारी वंदन योजना कार्यक्रम साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित है, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वर्चुअल रूप से जुड़कर महतारी वंदन योजना का पैसा जारी करेंगे। योजना के इस पहले चरण में आज 10 मार्च को 70 लाख 12 हजार 800 पात्र महिलाओं को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 655 करोड़ 57 लाख रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से जारी करेंगे।
महतारी वंदन योजना के तहत आपने भी आवेदन किया है, तब इस योजना के तहत पैसा आने का इंतजार आपको भी होगा। जैसे ही आज पैसे जारी किए जाएंगे, लाभार्थी के खाते में ₹1000 जमा होने का मैसेज आना शुरू हो जाएगा। आपके बैंक खाते में महतारी वंदन योजना का पैसा आया या नहीं ये घर बैठे चेक कर सकते हैं। क्योंकि इस योजना का पहली किस्त जारी किया जा रहा है, इसलिए आपके खाते में पैसा आया है या नहीं यह जरूर चेक कीजिए।
mahtari vandana yojana paisa check online
महतारी वंदन योजना का पैसा आया या नहीं चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया
महतारी वंदन योजना का पैसा आया या नहीं चेक करने के लिए सबसे पहले mahtarivandan.cgstate.gov.in वेब पोर्टल को ओपन कीजिए।
महतारी वंदन योजना की वेबसाइट खुलने के बाद मेनू में आवेदन की स्थिति विकल्प को सेलेक्ट करें।
इसके बाद अपना लाभार्थी क्रमांक या मोबाइल नंबर या अपना आधार कार्ड संख्या कोई भी एक डिटेल इंटर कीजिए।
इसके बाद स्क्रीन में दिए गए कैप्चा कोड को निर्धारित बॉक्स में भरें।
डिटेल इंटर करने के बाद नीचे सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए।
जैसे ही डिटेल्स वेरीफाई होगा महतारी वंदन योजना – लाभार्थी आवेदन एवं भुगतान की स्थिति दिखाई देगा।
यहां पर आप चेक कर सकते हैं कि महतारी वंदन योजना का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आया है या नहीं।
रजिस्टर मोबाइल नंबर के द्वारा महतारी वंदन योजना का पैसा चेक करें
महतारी वंदन योजना का पैसा आया या नहीं ये ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके अलावा हम अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर के द्वारा भी महतारी वंदन योजना का पैसा आसानी से पता कर सकते हैं। इसके लिए अपने मोबाइल में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त मैसेज को चेक करें। इस मैसेज में आपको डीबीटी के माध्यम से ₹1000 आपके बैंक अकाउंट में जमा होने का मैसेज मिला होगा। अगर मैसेज मिला है, इसका मतलब आपको महतारी वंदन योजना का पैसा मिल चुका है।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के अलावा आप अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट चेक करके भी पता लगा सकते हैं कि आपको महतारी वंदन योजना का पैसा मिला है या नहीं। इसके लिए अपने बैंक की ब्रांच में जाकर अपने पासबुक को अपडेट कराइये। फिर पासबुक में आपको दिखाई देगा कि महतारी वंदन योजना का ₹1000 आपके बैंक अकाउंट में जमा हुआ है या नहीं।
महतारी वंदन योजना का पैसा नहीं आया क्या करें?
महतारी वंदन योजना का पैसा आपके बैंक अकाउंट में नहीं आया तो इसका प्रमुख कारण आपके बैंक अकाउंट में आधार लिंक नहीं होना एवं डीबीटी इनेबल नहीं होना हो सकता है। इस योजना के लिए आवेदन करने से पहले ही आपको बताया गया था कि जिस अकाउंट को आप इस योजना के लिए देंगे, उसमें आधार लिंक होना एवं डीबीटी (DBT) इनेबल होना आवश्यक है।
आप अपने बैंक में जाकर सबसे पहले केवाईसी फॉर्म मांगे। फिर फॉर्म को भरकर एवं पैन आधार कार्ड की फोटोकॉपी लगाकर जमा करें। इसके साथ ही बैंक अधिकारी से बोले कि आपको अपने बैंक अकाउंट में आधार नंबर लिंक करवाना है एवं डीबीटी सुविधा इनेबल करवाना है। जैसे ही आपके बैंक अकाउंट में आधार लिंक एवं डीबीटी ऑन हो जाएगा, आपके बैंक अकाउंट में महतारी वंदन योजना का पैसा जमा हो जाएगा।
महतारी वंदन योजना से संबंधित प्रश्न (FAQ)
महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाया हूं क्या करूं?
महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन हमेशा लिए जाएंगे। जैसे ही कोई महिला इस योजना के लिए निर्धारित पात्रता मापदंड को पूरा करती है, इसके बाद वे इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। अगर आपने महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाए है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप आने वाले समय में आवेदन कर पाएंगे।
बैंक अकाउंट में आधार लिंक एवं डीबीटी इनेबल नहीं है क्या करूं?
अगर आपके बैंक अकाउंट में आधार लिंक एवं डीबीटी इनेबल नहीं है, तब आपके बैंक अकाउंट में महतारी वंदन योजना का पैसा जमा नहीं हो पाएगा। आप सबसे पहले अपने बैंक में जाकर अपने बैंक अकाउंट में आधार लिंक एवं डीबीटी (DBT) इनेबल करवाइए।
महतारी वंदन योजना का लिस्ट कैसे देखें?
महतारी वंदन योजना का लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले mahtarivandan.cgstate.gov.in वेबसाइट को ओपन कीजिए। इसके बाद मेनू में अंतिम सूची विकल्प को सेलेक्ट करें। फिर अपना जिला, क्षेत्र एवं ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें। इसी तरह परियोजना, अपना गांव एवं आंगनबाड़ी केंद्र का नाम सेलेक्ट करके महतारी वंदन योजना का लिस्ट देख सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें