सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Mahtari Vandan Yojana: किस खाते में आएगा महतारी वंदन योजना का पैसा? पात्र महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए

 Mahtari Vandan Yojana: किस खाते में आएगा महतारी वंदन योजना का पैसा? पात्र महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए

Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए मिलेंगे। विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने घोषणा की थी कि राज्य में पार्टी की सरकार बनने के बाद महतारी वंदन योजना की शुरुआत होगी।

महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा अपडेट 8 मार्च को खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे पैसे  आधार से लिंक सभी खातों में जमा होंगे पैसे पोस्ट ऑफिस के खाते को लेकर फैली थी अफवाह




Mahtari Vandan Yojana: किस खाते में आएगा महतारी वंदन योजना का पैसा? पात्र महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए


: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन की तारीख समाप्त हो गई है। आवेदन की लास्ट डेट 20 फरवरी थी। इस योजना के तहत राज्य की पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 और साल में 12 हजार रुपए मिलेंगे। इस योजना को लेकर कई तरह की अफवाहें सोशल मीडिया में फैलाई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि इस योजना में केवल उन्हीं महिलाओं के खाते में पैसे आएंगे जिन महिलाओं का पोस्ट ऑफिस में खाता है। इस अफवाह के बात पोस्ट ऑफिस में बड़ी संख्या में खाते खुलवाए जाने की जानकारी सामने आई है।


 उनका खाता उनके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। जिनके महिलाओं के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं है वह अपने बैंक जाकर खाते आधार कार्ड से लिंक करा लें। आधार कार्ड से लिंक सभी खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी।



कब होगा लिस्ट का अंतिम प्रकाशन

 23 फरवरी को अंतिम सूची जारी की गई। उसके बाद अंतिम सूची पर दावा आपत्ति करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2024 निर्धारित गई थी। दावा आपत्ति का निराकरण 26 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक किया जाएगा। वहीं, अंतिम सूची का प्रकाशन 1 मार्च, 2024 को होगा। उन्होंने बताया कि खाते में पैसे 8 मार्च 2024 को ट्रांसफर किए जाएंगे।


छत्तीसगढ़ आएंगे पीएम मोदी, महतारी वंदन योजना की जारी करेंगे पहली किश्त, जानिए कब से मिलेगा लाभ




सभी खाता में आएंगे पैसे पात्र महिलाओं को राशि उनके आवेदन में दिये बैंक खाता नंबर में ही ट्रांसफर होगी। किसी अन्य खाते में नहीं जाएगी। इसके लिए अलग पोस्ट ऑफिस में या अन्य बैंक में खाता खोलने की जरूरत नहीं है।  किसी भी तरह से ऐसे झूठे मैसेज के बहकावे में नहीं आएं।  योजना से संबंधित जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास कार्यालय या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क किया जा सकता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भोग नहीं, त्याग

*रामायण में भोग नहीं, त्याग है* *भरत जी नंदिग्राम में रहते हैं, शत्रुघ्न जी  उनके आदेश से राज्य संचालन करते हैं।* *एक रात की बात हैं,माता कौशिल्या जी को सोते में अपने महल की छत पर किसी के चलने की आहट सुनाई दी। नींद खुल गई । पूछा कौन हैं ?* *मालूम पड़ा श्रुतिकीर्ति जी हैं ।नीचे बुलाया गया ।* *श्रुतिकीर्ति जी, जो सबसे छोटी हैं, आईं, चरणों में प्रणाम कर खड़ी रह गईं ।* *माता कौशिल्या जी ने पूछा, श्रुति ! इतनी रात को अकेली छत पर क्या कर रही हो बिटिया ? क्या नींद नहीं आ रही ?* *शत्रुघ्न कहाँ है ?* *श्रुतिकीर्ति की आँखें भर आईं, माँ की छाती से चिपटी, गोद में सिमट गईं, बोलीं, माँ उन्हें तो देखे हुए तेरह वर्ष हो गए ।* *उफ ! कौशल्या जी का ह्रदय काँप गया ।* *तुरंत आवाज लगी, सेवक दौड़े आए । आधी रात ही पालकी तैयार हुई, आज शत्रुघ्न जी की खोज होगी, माँ चली ।* *आपको मालूम है शत्रुघ्न जी कहाँ मिले ?* *अयोध्या जी के जिस दरवाजे के बाहर भरत जी नंदिग्राम में तपस्वी होकर रहते हैं, उसी दरवाजे के भीतर एक पत्थर की शिला हैं, उसी शिला पर, अपनी बाँह का तकिया बनाकर लेटे मिले ।* *माँ सिर...

सफर और #हमसफ़र

#सफर और #हमसफ़र ट्रेन चलने को ही थी कि अचानक कोई जाना पहचाना सा चेहरा जर्नल बोगी में आ गया। मैं अकेली सफर पर थी। सब अजनबी चेहरे थे। स्लीपर का टिकिट नही मिला तो जर्नल डिब्बे में ही बैठना पड़ा। मगर यहां ऐसे हालात में उस शख्स से मिलना। जिंदगी के लिए एक संजीवनी के समान था। जिंदगी भी कमबख्त कभी कभी अजीब से मोड़ पर ले आती है। ऐसे हालातों से सामना करवा देती है जिसकी कल्पना तो क्या कभी ख्याल भी नही कर सकते । वो आया और मेरे पास ही खाली जगह पर बैठ गया। ना मेरी तरफ देखा। ना पहचानने की कोशिश की। कुछ इंच की दूरी बना कर चुप चाप पास आकर बैठ गया। बाहर सावन की रिमझिम लगी थी। इस कारण वो कुछ भीग गया था। मैने कनखियों से नजर बचा कर उसे देखा। उम्र के इस मोड़ पर भी कमबख्त वैसा का वैसा ही था। हां कुछ भारी हो गया था। मगर इतना ज्यादा भी नही। फिर उसने जेब से चश्मा निकाला और मोबाइल में लग गया। चश्मा देख कर मुझे कुछ आश्चर्य हुआ। उम्र का यही एक निशान उस पर नजर आया था कि आंखों पर चश्मा चढ़ गया था। चेहरे पर और सर पे मैने सफेद बाल खोजने की कोशिश की मग़र मुझे नही दिखे। मैंने जल्दी से सर पर साड़ी का पल्लू डा...

सफर और #हमसफ़र

#सफर और #हमसफ़र ट्रेन चलने को ही थी कि अचानक कोई जाना पहचाना सा चेहरा जर्नल बोगी में आ गया। मैं अकेली सफर पर थी। सब अजनबी चेहरे थे। स्लीपर का टिकिट नही मिला तो जर्नल डिब्बे में ही बैठना पड़ा। मगर यहां ऐसे हालात में उस शख्स से मिलना। जिंदगी के लिए एक संजीवनी के समान था। जिंदगी भी कमबख्त कभी कभी अजीब से मोड़ पर ले आती है। ऐसे हालातों से सामना करवा देती है जिसकी कल्पना तो क्या कभी ख्याल भी नही कर सकते । वो आया और मेरे पास ही खाली जगह पर बैठ गया। ना मेरी तरफ देखा। ना पहचानने की कोशिश की। कुछ इंच की दूरी बना कर चुप चाप पास आकर बैठ गया। बाहर सावन की रिमझिम लगी थी। इस कारण वो कुछ भीग गया था। मैने कनखियों से नजर बचा कर उसे देखा। उम्र के इस मोड़ पर भी कमबख्त वैसा का वैसा ही था। हां कुछ भारी हो गया था। मगर इतना ज्यादा भी नही। फिर उसने जेब से चश्मा निकाला और मोबाइल में लग गया। चश्मा देख कर मुझे कुछ आश्चर्य हुआ। उम्र का यही एक निशान उस पर नजर आया था कि आंखों पर चश्मा चढ़ गया था। चेहरे पर और सर पे मैने सफेद बाल खोजने की कोशिश की मग़र मुझे नही दिखे। मैंने जल्दी से सर पर साड़ी का पल्लू डा...